जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पपौरा इलाके में लाठी से पीटकर हत्या के मामले में वासुदेव यादव अरेस्ट, ऐसे हुयी गिरफ्तारी

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा (पपौरा) गांव में 15 मार्च को हुई हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
 
15 मार्च को हुई हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा (पपौरा) गांव में 15 मार्च को हुई हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में उपयोग की गई लाठी को भी बरामद करते हुए जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

 बताया जा रहा है कि 15 मार्च को एक पुरानी रंजिश को लेकर बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा (पपौरा) गांव में एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। इस हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गठित गई टीम में मामले में नामजद अभियुक्त बासुदेव यादव पुत्र स्वर्गीय झारखंडे को सकलडीहा तिराहे से मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग की गई लाठी को भी बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 पुलिस ने बताया कि वासुदेव यादव ने पुरानी रंजिश के मामले में लाठी से मार कर हत्या की थी। उसने इस अपराध को स्वीकार किया है।

 पुलिस द्वारा वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम ने थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल अशोक मिश्रा और कांस्टेबल संजय कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*