जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शैलेंद्र भारती की हत्या का पुलिस ने खुलासा, अवैध संबंधों के चलते गंवानी पड़ी जान

जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने विनोद कुमार पुत्र नखडू राम निवासी सवैया पट्टीदारी थाना सैयदराजा को गिरफ्तार किया, जिसने शैलेंद्र की हत्या का जुर्म कबूल किया।
 

बीवी से हो गया था शैलेन्द्र का नाजायज संबध

ऐसे बनायी थी हत्या की योजना

शराब पिलाकर दिया घटना को अंजाम

चंदौली जिले में सदर कोतवाली अंतर्गत लीलापुर के पास हाईवे पर की गई सेरुका गांव निवासी शैलेंद्र भारती की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के साथ वह चाकू भी बरामद कर लिया गया है, जिससे शैलेंद्र का गला काटा गया था। पुलिस ने अनुसार अवैध संबंधों के चलते आरोपी ने शैलेंद्र की हत्या की गया है।

इस मामले में 21 अक्तूबर को पुलिस को हाईवे किनारे बने नाले से शव मिला, जिसको मिट्टी से दबा दिया गया था। मृतक की शिनाख्त शैलेंद्र कुमार भारती पुत्र स्व. रामकृत निवासी ग्राम सेरुका थाना सदर के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की जाच पड़ताल शुरू कर दी।

जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने विनोद कुमार पुत्र नखडू राम निवासी सवैया पट्टीदारी थाना सैयदराजा को गिरफ्तार किया, जिसने शैलेंद्र की हत्या का जुर्म कबूल किया। अभियुक्त की निशानदेही पर लीलापुर रेलवे क्रासिंग के पास हाईवे किनारे बने नाले के अन्दर मिट्टी में छिपाकर रखा गया आलाकत्ल चाकू तथा जेठमलपुर तिराहा थाना क्षेत्र सैयदराजा स्थित नहर के किनारे फेंका गया और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया।

 आरोपी ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र कुमार भारती का मेरे घर आना-जाना था। इसी बीच मेरी पत्नी चन्द्रावती से उसका नाजायज सम्बन्ध हो गया। जब मुझको इसकी जानकारी हुई तो मैं उसी दिन से शैलेंद्र की हत्या करने की योजना बनाने लगा। 19 अक्तूबर को मैने अपने मोबाइल से शैलेन्द्र को फोन कर बताया कि शाम को जब काम से खाली हो जाना तो लीलापुर आना यहां पर आधार कार्ड से कुछ लोगाों का पैसा निकलवाना है। इसके बाद मैं योजना के अनुसार घर से शाम 5.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से निकला। अपना मोबाइल घर छोड़ दिया तथा अपनी पत्नी का मोबाइल साथ लेकर घर से निकला। इस नंबर की जानकारी अन्य किसी को नही थी। मैं पहले लीलापुर रेलवे क्रासिंग के पास हाईवे किनारे बने नाले के पास आया, यहां चाकू छिपाकर नाले में रख दिया। उसके बाद शराब की दुकान से एक बोतल शराब, एक केन बीयर, गिलास व पानी की बोतल खरीदकर अपनी गाड़ी की डिग्गी में रख लिया।

 फुटिया के पास हाईवे पर आकर समय करीब 6.10 पर मैने शैलेन्द्र को मोबाइल से फोन किया तो शैलेन्द्र ने कहा वहीं रुको मैं आ रहा हूं। कुछ ही समय बाद शैलेन्द्र अपनी मोटर साइकिल से आ गया। उसके बाद हम लोग वहां से मोटर साइकिल से लीलापुर रेलवे क्रासिंग के पास आए हम दोनों कुछ देर तक पैसा निकालने के सम्बन्ध में बात किए योजना के मुताबिक मैं शैलेन्द्र को लीलापुर रेलवे क्रासिंग के पास हाईवे किनारे बने नाले के पास ले गया। वहीं पर बैठकर मैंने शैलेन्द्र को शराब पिलाना शुरु किया तथा साथ देने के लिये मैने भी बीयर धीरे-धीरे पीनी शुरू की। शैलेन्द्र अत्यधिक नशे में हो गया तो मैंने पहले से छिपाकर रखे चाकू से उसकी गर्दन काट दी और उसका शव नाले में गिर गया। मैंने शव को खींचकर नाले के भीतर मिट्टी से ढंक दिया तथा इस चाकू को भी वहीं मिट्टी में छिपा दिया। नाले के अन्दर जहां पर खून गिरा था वहा पर झाड़ी काटकर रख दिया। उसका जूता गर्दन काटते समय निकल गया था जिसे रेलवे लाइन के किनारे झाडी में छिपा दिया।

मोटर साइकिल को लीलापुर रेलवे क्रासिंग से लगभग 100 मीटर आगे रोड के किनारे चालू हातल में खड़ी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपनी मोटर साइकिल से जेठमलपुर तिराहा के पास नहर में लाकर पुलिया के पास से उसकी मोबाइल को पानी में फेंक दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*