जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कन्दवा पुलिस के सामने होती रही मारपीट, मूकदर्शक बनी रही पुलिस, देख लीजिए वायरल हो रहा वीडियो

कन्दवा थाना क्षेत्र के महुंजी गांव में  ममता देवी पुत्री राम प्रसाद द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। 
 

चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के महुंजी गांव में एक दलित परिवार के लोगों को पुलिस के सामने मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर पीड़ित द्वारा थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई गई है।

बता दें कि कन्दवा थाना क्षेत्र के महुंजी गांव में  ममता देवी पुत्री राम प्रसाद द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। 

जमीन विवाद के मामले में प्रार्थिनी पिता राम प्रसाद बनाम रमाकांत सिंह के नाम से सिविल जज के कोर्ट चंदौली में मुकदमा नंबर  487 सन 2022 से चल रहा है। प्रार्थिनी अपने माता पिता के साथ बच्चे को लेकर महुंजी गांव में ही भरण पोषण करने के लिए गोमती में दुकान चलाती है। 

उसका कहना है कि उसे गांव के विपक्षीगण  गोलू सिंह व गोपाल सिंह पुत्रगण रमाकांत सिंह व रमन सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र सिंह द्वारा  6 अगस्त 2022 को सुबह 6:00 बजे भद्दी भद्दी गाली देते हुए गोमती को पोखरे में धकेल दिया गया। जिससे गोमती  में रखा हुआ सारा सामान नष्ट हो गया। सूचना के बाद कन्दवा थाना प्रभारी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
 

 
उक्त मामले में ही 20 अगस्त 2022 को सुबह 9:00 बजे विपक्षीगण पुलिस के साथ प्रार्थी के घर पर चढ़कर प्रार्थना पत्र देने के आरोप में वृद्ध माता-पिता और बच्चों को लात घूंसे से मारने लगे और पुलिस मूक दर्शक बनी रही। प्रार्थिनी द्वारा जब बीच बचाव किया गया तो उसे भी बाल पकड़कर घसीट कर मारने पीटने का कार्य किया गया और अभद्र व्यवहार व बदसलूकी की गयी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

मामले को लेकर पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी। लेकिन इन सबके बावजूद मामले में अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे पीड़िता अब भी परेशान है और इधर उधर की ठोकर खा रही है और अपने न्याय के लिए लोगों से गुहार भी लगा रही है।

  अब देखना है कि इस वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*