तमंचा व गांजा के साथ विवेक गिरफ्तार, शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल
अभियुक्त के ऊपर पूर्व से ही थाने में विभिन्न धाराओं के मुकदमा दर्ज
विवेक कुमार गिरफ्तार1.300 किग्रा गांजा बरामद हुआ
चंदौली जिले के शहाबगंज स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की भोर में करनौल चौराहा यात्री प्रतिक्षालय के पास से तमंचा व एक जिन्दा कारतूस,गांजा के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। अभियुक्त के ऊपर पूर्व में थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
बताते चलें कि जनपद में मादक पदार्थो, गौवंश के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव ने रात्री गस्त के दौरान करनौल चौमुहानी यात्रीप्रतिक्षालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसको पकड़कर जमा तलाशी लिया तो एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस,1.300 किग्रा गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र लल्लन नट निवासी व थाना शहाबगंज का है। वह गांजा व तमंचा रखने व बेचने का कार्य करता है ।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*