जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी डेढ़ लाख अंग्रेजी शराब, क्रेटा कार छोड़कर भागा शराब तस्कर

पुलिस क्रेटा कार को बरामद कर थाने ले आई, जहां देखा गया तो गाड़ी में 20 पेटी अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसमें 960 पाउच राजस्थान निर्मित रॉयल क्लासिक व्हिस्की थी।
 

राजस्थान में बनी है पकड़ी गयी शराब

20 पेटी अंग्रेजी शराब हुयी है बरामद

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के पास बिहार की तरफ जा रही एक क्रेटा कार से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने गाड़ी मालिक व अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके मामले में कार्रवाई कर रही है।

Wine Recover

 बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर चलाए जा रहे अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग कराई जा रही थी। तभी वाराणसी की तरफ से बिहार की ओर जाती हुई एक क्रेटा कार दिखाई दी, जिसे रोकने का इशारा किया गया तो  डिवाइडर के दूसरे पटरी से भागने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक आने के कारण ड्राइवर गाड़ी खड़ा करके मौके से फरार हो गया।
 
पुलिस क्रेटा कार को बरामद कर थाने ले आई, जहां देखा गया तो गाड़ी में 20 पेटी अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसमें 960 पाउच राजस्थान निर्मित रॉयल क्लासिक व्हिस्की थी। मौके से मिली क्रेटा गाड़ी का नंबर डीएल 8 CAL 6754 बताया जा रहा है। संबंधित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

Wine Recover

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि सूचना के आधार पर नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग कराई जा रही थी। तभी क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी, जब कार को रोकने का इशारा किया गया तो वह भागने के फिराक में उस पार चला गया। लेकिन पुलिस द्वारा उसका पीछा गया किया गया तो वह गाड़ी खड़ा करके मौके से फरार हो गया।
 संबंधित के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस बरामदगी  टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा शेषधर पांडेय, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, कांस्टेबल मुकेश निषाद, कांस्टेबल नंद कुमार, कांस्टेबल रामसूरत चौहान, कांस्टेबल अभिषेक राय सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*