इलिया पुलिस ने 2 अवैध शराब तस्करों को पकड़ा, तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुयी बाइक
इलिया पुलिस ने खझरा मोड़ पर की कार्रवाई
मोटरसाइकिल सवार बिहार के रहने वाले शराब तस्कर अरेस्ट
असलहा भी हुआ है बरामद
चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने खझरा मोड़ माल्दह गांव के पास से मंगलवार को बाइक सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 44 सीसी देशी शराब व 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
बताते चलें कि इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बोरे में देशी शराब लेकर खझरा गांव के रास्ते से होते हुए बिहार जाने वाले हैं जिस पर थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग की गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए खझरा मोड़ के समीप तिराहे पर घेराबंदी कर दी। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आते देख पुलिस ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया। बोरे में तलाशी लेने पर उसमें 44 ट्रेटा पैक देशी शराब पाया गया। साथ ही एक तस्कर के पास से एक अदद 315 बोर का अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तस्करों के पास से बरामद बाइक सीज कर दी गई है।
थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि तस्कर चंदन यादव व धर्मेंद्र यादव बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव निवासी है दोनों साथ में मिलकर शराब की तस्करी करते थे। जिन्हे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, चौकी इंचार्ज अखिलेश सोनकर ,उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, मिथुन लाल अवनीश कुमार पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*