घर में लटकती मिली शशिकला की लाश, ससुराल के 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव का मामला
शादी पांच साल पूर्व हुयी थी शादी
पति प्राईवेट शिक्षक के रूप में करता है काम
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में दोपहर में 27 वर्षीय विवाहिता की कमरे में साड़ी के फंदे से लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस से विवाहिता के भाई ने शिकायत करते हुए पति, जेठ, जेठानी, दो ननद सहित 8 लोगों के खिलाफ कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है।
कैलावर गांव के स्व. वीरेन्द्र यादव की पुत्री शशिकला की शादी पांच साल पूर्व वर्ष 2017 में दरियापुर में स्व. बचाउ यादव के पुत्र जयशंकर उर्फ टनमन उर्फ अमित यादव से हुयी थी। शशीकला को एक चार वर्षीय पुत्र ज्ञान कुमार और एक दो साल की पुत्री सोनपरी है। पिछले कई दिनों से पति पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। इसको लेकर कई बार आपस में समझाया बुझाया गया था। अमित यादव गांव से दूर एक स्कूल में प्राईवेट शिक्षक के रूप में काम करता है। शनिवार को सुबह 1 बजे करीब विवाहिता का कमरे में लोहे की गाटर की कुंडी में लटकता शव बेड के पास मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गयी।
बहन की मौत की सूचना पाकर भाई भोला यादव और रविकांत यादव बहन की फांसी के फंदे पर लटकता शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। भाईयों ने दहेज के लिये प्रताड़ित करने व मारने का आरोप लगाते हुए पति जयशंकर उर्फ अमित यादव, भाई घनश्याम यादव, जेठानी शशीकला, ननद आशा और कौशल्या, पड़ोसी महिला सुखा देवी, मित्र सुशील सिंह यादव और अर्जुन मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शीध्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*