नौगढ़ के जंगल में पेड़ से लटका मिला महिला का शव
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के ज़रहर गांव से सटे जलजलवा जंगल में महिला का शव मिला है। थानाध्यक्ष अलख नारायण का कहना है मृतक महिला के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के ज़रहर गांव के पास जलजलवा जंगल में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जरहर गांव निवासी बलवंत खरवार की पत्नी सुनीता (30) रविवार को सायं काल गांव के पास जंगल में घास काटने और जलावनी लकड़ी लेने गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों ने महिला की तलाश शुरू की। सुबह जलजलवा जंगल में महिला का शव पेड़ से लटका मिला सूचना मिलते ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना पर चकरघटृटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अलख नारायण ने बताया कि मृतक महिला के शरीर में बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*