जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में पिकअप वाहन ने महिला को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

चंदौली जिले के धानापुर थाना के अवाजापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
 
वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई
मृतका के परिवार में कोहराम मच गया

चंदौली जिले के धानापुर थाना के अवाजापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के बाद बुधवार की दोपहर पीएम हाउस पर मृतका क‌े परिवार और रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई।

आपको बता दें कि रमरेपुर गांव की निवासी उषा देवी(48) अपने पति रामसुधार यादव के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। रामसुधार अवाजापुर गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास पत्नी को सड़क पर खड़ा करके बाइक में पेट्रोल भरवाने लगे। 

इसी दौरान उधर के गुजरी तेज रफ्तार पिकअप ने उषा देवी को टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को मृतका का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भीड़ जुटी रही। परिवार के सदस्यों के साथ ही सगे-संबंधी मौजूद रहे। धानापुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। धक्का मारने वाले वाहन को जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस वाहन को जब्त कर लेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*