बाइक से गिरकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल, गोंद में रहा बच्चा सुरक्षित
सैदूपुर कस्बा में रविवार को बाइक से गिरकर अनीता देवी 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी। बेहोशी की हालत में एंबुलेंस की मदद से उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।
बाइक से गिरकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल
गोंद में रहा बच्चा सुरक्षित
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में रविवार को बाइक से गिरकर अनीता देवी 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी। बेहोशी की हालत में एंबुलेंस की मदद से उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि रसिया गांव निवासी रमेश यादव पत्नी अनीता देवी गोद में लिए बच्चे के साथ हीरो होंडा बाइक द्वारा इलिया की ओर से आ रहे थे जैसे ही वह सैदूपुर बाजार पहुंचे कि सामने से आ रहे साइकिल को बचाने के चक्कर में पत्नी अनीता का साल साइकिल के हैंडल में फंस गया और वह बाइक से सड़क पर गिर गयी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से बेहोश हो गई।
घटना के एक घंटे बाद आई एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं गोद में रहे बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची और वह पूरी तरह से सुरक्षित है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*