चकिया कोतवाली पुलिस ने अवैध कट्टा के साथ अब्बास को भेजा जेल
असलहा व कारतूस के साथ पकड़ा मोहम्मद अब्बास
लोकसभा चुनाव के दौरान चल सघन चेकिंग
संदिग्धों पर पुलिस की है पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष के निर्देश पर चकिया कोतवाली पुलिस लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बसाढी गांव स्थित शनि देव मंदिर की समीप सघन चेकिंग अभियान चला रही थी इसी बीच एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बीआर 45 एल 0857 से चकिया की ओर जाता दिखाई दिया, जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि पकड़ा गया मोहम्मद अब्बास बिहार प्रांत के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव का निवासी है। जिसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं पैशन प्रो बाइक को सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद अब्बास का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है इसके विरुद्ध इलिया थाना में कई और मुकदमा पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आगे भी लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगी। संदिग्धों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*