पुलिस से मारपीट करके भाग गया था अभिषेक सिंह, घर घर से हुआ अरेस्ट
चंदौली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जानिए किस मामले में चल रहा था फरार
कई दिनों से थी पुलिस को तलाश
चंदौली जिले की पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध क सी.एल.ए.एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। और पुलिस को इसकी तलाश थी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर 143/2024 धारा 186/332/ 352/353/504/506 भारतीय दंड विधान व 7 सी.एल.ए.एक्ट के तहत दर्ज मामले में वांछित अभियुक्त को पकड़ा गया है। इसके द्वारा 17 जून 24 को कालिका होटल पर पीआवी 4145 के कर्मचारी के साथ वर्दी पकड़कर खींचने व धक्का मुक्की करने व मां बहन की भद्दी- भद्दी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इसके बाद वह वहां से भाग गया था, जिसके बाद वाछिंत अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पुत्र सत्यप्रकाश सिंह की तलाश की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि इस आरोपी को बिछिया गांव में उसके घरसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी उपरोक्त वांछित अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक दुर्गेश यादव, कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सरोज सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*