जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में 22 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाने के रेवसां गांव में हुई मारपीट के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि कल 12 जून को बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के कारण। दोनों पक्षों से कुल 22 लोगों को नामजद
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर थाने के रेवसां गांव में हुई मारपीट के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि कल 12 जून को बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के कारण। दोनों पक्षों से कुल 22 लोगों को नामजद करके कार्रवाई की जा रही है..

प्रथम पक्ष-

1- इन्तेखाब आलम पुत्र स्व0 मकदूम आलम
2- नेसार अहमद पुत्र कमरूद्दीन
3- शाहिल अहमद पुत्र इन्तखाब अहमद
4- तैसीफ पुत्र सहरिया
5- मज्जू पुत्र खलील
6- वैश पुत्र अलीमबाबू
7- नेसार अहमद पुत्र अज्ञात
8- बनारसी पुत्र हजारी
9- अनवर पुत्र असलम
10- बबलू पुत्र अमीन

समस्त निवासी गण रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

द्वितीय पक्ष-

1- हरिद्वार यादव पुत्र रमानन्द
2- दूधनाथ पुत्र हरिद्धार यादव
3- पप्पू यादव पुत्र रामानन्द यादव
4- चन्दन यादव पुत्र पप्पू यादव
5- बनारसी यादव पुत्र मन्नू यादव
6- अवधेश यादव पुत्र बनारसी यादव
7- विकाश यादव पुत्र पप्पू यादव
8- सोलू यादव पुत्र हरी यादव
9- मंजीत यादव पुत्र छोटू यादव
10- रामबाबू यादव पुत्र अलगू यादव
11- उधम यादव पुत्र अलगू यादव
12- सन्तोष यादव पुत्र रामभरोष यादव
समस्त निवासी गण रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

इसके साथ साथ 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध के विरुद्ध मु0अ0स0 241-242/19 धारा 147/148/323/504/ 506/ 307/336/295-A/34 भादवि व 7 आपराधिक कानून(संशोधन) अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत तथा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*