जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैंगस्टर ने की अवैध कमाई, अब पुलिस जब्त करेगी मकान व गाड़ी

उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर चलते हुए जनपद चंदौली पुलिस ने शराब माफिया की अवैध ढंग से जमा की गई चल अचल संपत्ति पर जब्तीकरण की तलवार चलाने जा रही है।
 

शराब माफिया राजेश कुमार सिंह कसेगा शिकंजा

चल एवं अचल सम्पत्ति कल होगी जब्त

नकली शराब बनाने व बेचने में लगाया था गैंगस्टर एक्ट

कल जब्त हो जाएगी सारी कमाई

 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर चलते हुए जनपद चंदौली पुलिस ने शराब माफिया की अवैध ढंग से जमा की गई चल अचल संपत्ति पर जब्तीकरण की तलवार चलाने जा रही है। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से ऐसा अपराध करने वालों  की हिम्मत जवाब दे रही है। 

अपराध एवं अपराधियों पर एक के बाद एक कारवाई करके पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में पुलिस जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने में निरंतर कामयाब रही है। कुख्यात गैंगस्टर अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 137/2023 धारा-3(1) उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली से सम्बंधित शातिर शराब माफिया राजेश कुमार सिंह पुत्र सीता सिंह निवासी जगदीश सराय थाना व जनपद चन्दौली द्वारा अपने आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन व सम्पत्ति की जब्ती की जा रही है। 


राजेश कुमार सिंह अपने अवैध धन को वैध रूप देने के लिए मौजा जगदीश सराय में मकान बनवा लिया था, जिसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रूपये है। उसके साथ  उसकी सुपर स्पलेन्डर, जिसकी अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये के आसपास है। इसको जब्त किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह चल और अचल सम्पत्ति आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से बनाई गई है । उक्त सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली महोदय द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने हेतु दिए गए आदेश के क्रम में जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा नियमानुसार 6 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*