चंदौली जिले में रंग में भंग डालने वालों पर हुई कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में होली पर्व के दौरान छिटपुट मारपीट और आपसी टकराव की घटनाओं के बीच सपन्न हो गया। एक दो छोटी मोटी घटनाओें को छोड़ दें तो कहीं कोई बड़ा विवाद देखने को नहीं मिला। सदर नगर पंचायत, सैयदराजा और बरहनी क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में उत्साही युवा आपस में भिड़ गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।
सदर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक और पुरानी बाजार में होली खेलने के दौरान टकराव की स्थिति पैदा हो गई। रंग-पिचकारी से लैस युवाओं की टोली सड़क और गलियों से गुजरने वाले सभी लोगों को रंगों से सराबोर कर रही थी। कुछ लोगों को यह नागवार लगा। इससे कहासुनी शुरू हो गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर युवाओं को खदेड़ दिया।
वहीं सैयदराजा क्षेत्र के दुधारी गांव स्थित राइस मिल में चल रही होली की पार्टी में आपसी विवाद में मारपीट शुरू हो गई। वहीं डिलिया गांव में भी युवा आपस में भिड़ गए। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कंदवा थाना क्षेत्र के असना और सिसौरा गांव में होली खेलने व डीजे पर नाचने को लेकर युवाओं में मारपीट हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। शांति भंग की आशंका में सभी का चालान कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*