जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर इलाके में एक और तेल माफिया पर गिरी गाज, टैंकर सहित कई गाड़ियां सीज

इस सूचना पर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय अलीनगर की फोर्स लेकर  दोपहर में करीब 12.15 बजे दबिश देकर आहते से डीजल व पेट्रोल से भरा एक टैंकर को बरामद किया जिसमें 12000 लीटर तेल भरा था।
 

टैंकर में 12000 लीटर डीजल पेट्रोल बरामद

मौके से 1 कार व 3 मोटरसाइकिलें भी बरामद

अहाते में काफी दिनों से चल रहा था तेल का खेल

बसंतु की मड़ई के रहने वाले सुभाषन यादव पर कसेगी नकेल

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस द्वारा अवैध डीजल व पेट्रोल से भरे टैंकर को बरामद करके कुल 12,780 लीटर  पेट्रोल और डीजल बरामद करने का दावा किया जा रहा है। टैंकर के चैम्बर से 3000 लीटर पेट्रोल और 9000 लीटर डीजल बरामद करते हुए यह कार्रवाई की गयी है। इस दबिश के दौरान मौके से 1 कार व 3 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुयीं हैं। साथ ही 5 ड्रमों से 780 लीटर अवैध डीजल भी बरामद हुए हैं।

Action on oil mafia

जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में तेल के अवैध कारोबार में संलिप्त अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध चल रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी PDDU अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा डीजल व पेट्रोल से भरा एक टैंकर के साथ 1 आल्टो कार, 3 मोटरसाइकिल, 5 ड्रम में 780 लीटर डीजल, लोहे के ड्रम तथा विभिन्न प्रकार के मांप बरामद किये गए हैं। इन सारी चीजों की बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बताया जा रहा है कि दिनांक 30 अप्रैल 2024 को थाना प्रभारी अलीनगर को सूचना मिली कि बसंतु की मड़ई के रहने वाले सुभाषन यादव की बाउन्ड्रीवाल में इथेनॉल है। इस सूचना पर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय अलीनगर की फोर्स लेकर  दोपहर में करीब 12.15 बजे दबिश देकर आहते से डीजल व पेट्रोल से भरा एक टैंकर को बरामद किया जिसमें 12000 लीटर तेल भरा था। टैंकर का नंबर UP67AT1961 था। इसके अलावा वहां से 1 आल्टो कार- UP65AF5040, 3 मोटरसाइकिलें क्रमशः नम्बर- UP67K4864, UP67C4797, UP67E0096, लोहे के कुल 5 ड्रम, जिसमें डीजल भरा हुआ था। पहले ड्रम में (200 ली) दूसरे में (200 ली.) तीसरे में (200 ली) चौथे ड्रम में (160 ली) डीजल एव पाचवें ड्रम में (20 ली) डीजल भरा मिला।

Action on oil mafia

इसके साथ ही साथ मौके पर तीन लोहे के खाली ड्रम (200 ली0), 5 प्लास्टिक की खाली जरीकेन (50ली), एक कटा ड्रम (100 ली), एक कटा ड्रम माप (20 ली),  2 लोहे की जरीकेन (10 ली0), 01 लोहे का माप कीप (10 ली), एक लोहे का माप कीप (05 ली.)  इत्यादि बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि अभियुक्त सुभाषन यादव के द्वारा हाईस्पीड डीजल (एचएसडी) का अवैध कारोबार किया जा रहा है। वह जो उत्तर प्रदेश हाईस्पीड डीजल और लाइट डीजल ऑयल (समरण बनाये रखना और वितरण) आदेश 1981 (यथा संशोधित मोटर स्प्रिंट और हाईस्पीड डीजल प्रदाय और वितरण का विनिमयन और अनाचार निवारण आदेश 2005 के विभिन्न प्रविधानों का उल्लंघन है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध भी है।

Action on oil mafia

 बरामद सामान को मेसर्स गुप्ता डीजल भण्डार पाण्डेयपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली (लाइसेंसी) व प्रो गुलाब प्रसाद गुप्ता फुटकर डीजल विक्रेता के सुपुर्दगी में इस आशय से दिया गया कि वे अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखेंगे व समक्ष अधिकारी व माननीय न्यायालय द्वारा मांगे जाने पर यथावत प्रस्तुत करेंगे तथा बरामद टैंकर को सीलबंद कर थाना मुगलसराय की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

Action on oil mafia

मामले में थाना अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 73/24 धारा 379 भा.द.वि. व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

इस बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय के साथ हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश प्रचेता और कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव शामिल थे।

Action on oil mafia

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*