शादी का झांसा देकर रेप करने वाला गया जेल, जानिए पूरा मामला
धानापुर के गुरेहू गांव का निवासी अजीत राजभर अरेस्ट
नाबालिक किशोरी के परिजनों ने दी थी तहरीर
शादी करने का झांसा देकर कई बार किया था रेप
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार की शाम को नाबालिग किशोरी से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार दबोच ही लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को रानेपुर पुल के समीप तब अरेस्ट किया गया जब वह कही भागने के फिराक में था। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने किशोरी के साथ शादी करने का झांसा देकर कई बार रेप किया और उसे छोड़कर फरार हो गया था।
कुछ दिनों पहले सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के एक नाबालिक किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दिया था। आरोप लगाया कि धानापुर थानाक्षेत्र के गुरेहू गांव के निवासी अजीत राजभर ने उसके परिवार की नाबालिग किशोरी के साथ रेप किया है। इस दौरान उसने किशोरी को शादी करने का झांसा दिया और कई बार शारिरिक संबंध बनाया। मामले का संज्ञान लेते पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई। परन्तु इसकी जानकारी होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और पुलिस टीम को सफलता नहीं मिल सकी।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
वहीं सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रानेपुर नहर के पास मौजूद है। ऐसे में टीम सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी से घटना के संबंध में पुलिस के द्वारा पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि वह किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां उसे सुनवाई के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, सुरेश प्रकाश सिंह, अनिल कुमार पांडेय, नितेश कुमार, रणविजय शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*