अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, मुगलसराय पुलिस दबोचकर भेजा जेल

मुखबिर की सूचना पर कुढेखुर्द चौराहे से दबोचा गया युवक
पुराना आपराधिक इतिहास भी आया सामने
मुगलसराय के कसाई महाल का है रहने वाला आलम खान
चंदौली में अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में मुगलसराय पुलिस ने कुढेखुर्द चौराहे से एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर बरामद हुआ है। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई।

इस ऑपरेशन को अपर पुलिस अधीक्षक सदर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चौराहे पर घेराबंदी की, जहां एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध देशी तमंचा बरामद किया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान आलम खान पुत्र नजरुद्दीन खान के रूप में हुई है, जो कसाई महाल, इम्तियाज चिकवा के बगल में, कस्बा मुगलसराय, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली का निवासी है। युवक की उम्र करीब 22 वर्ष है और उसकी गिरफ्तारी 22 जून 2025 को दोपहर 2:07 बजे की गई। पुलिस के अनुसार, युवक का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी शस्त्र अधिनियम के तहत दो मुकदमे – मुकदमा अपराध संख्या 151/2023 व मुकदमा अपराध संख्या 318/2025 – दर्ज हैं। इस कार्रवाई में अजय कुमार (चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी), भूपेश कुमार तथा अमित कुमार यादव (कोतवाली मुगलसराय) की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*