आलम कुरेशी लेकर चलता था तमंचा, मुगलसराय पुलिस ने दबोचा
हनुमान मन्दिर शाहकुटी के पास से गिरफ्तार
रात्रि में तमंचा लेकर घूमने का शौकीन
315 बोर का देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर द्वारा रात्रि में आलम कुरेशी के पास से तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। वही मुगलसराय प्रभारी ने अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धारा में पंजीकृत कर कार्रवाई की।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गुरूवार को देर रात्रि हनुमान मन्दिर शाहकुटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना आलम कुरैशी पुत्र नजरुद्दीन कुरैशी निवासी कसाब महाल थाना मुगलसराय जिला चन्दौली बताया ।
इस दौरान दीनदयाल पांडे ने बताया कि गिरफ्तारी पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय थाना मुगलसराय , उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी कस्बा, उपनिरीक्षक राज कुमार तिवारी, सिपाही आलोक सिंह व सत्येन्द्र यादव रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*