जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस हुयी एक्टिव, 2 शातिर चोरों व 5 पशु तस्करों पर लगा गैंगेस्टर

अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक  द्वारा शातिर नकबजनों व चोरी के गिरोह के लीडर व उसके एक साथी तथा गोवंशों व पशु तस्करी के गिरोह के लीडर व उसके चार साथियों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए एक कड़ा संदेश दिया गया है।
 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश का दिख रहा असर

2 शातिर चोरों व 5 पशु तस्करों पर लगा गैंगेस्टर

गैंग लीडर- श्याम सुन्दर व विजेन्द्र यादव पर कसा शिकंजा


चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेश के 24 घंटे के भीतर अलीनगर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी।

अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक  द्वारा शातिर नकबजनों व चोरी के गिरोह के लीडर व उसके एक साथी तथा गोवंशों व पशु तस्करी के गिरोह के लीडर व उसके चार साथियों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए एक कड़ा संदेश दिया गया है।

बताया जा रहा है कि चोरी के सरगना श्याम सुन्दर तथा सदस्य पवन गिरी उपरोक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर दिनांक 23.08.2023 को मुकदमा अपराध संख्या 247/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । थाना अलीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 24.04.2023 को अभियुक्तगणों को चोरी के विभिन्न माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणों के खिलाफ दर्ज मामले...
    
1.गैंग लीडर- श्याम सुन्दर पुत्र राधेश्याम निवासी हिन्दवारी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 94/23 धारा 379/411 भादवि  थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 111/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2. सदस्य- पवन गिरी पुत्र राजेन्द्र उर्फ मुन्ना गिरी निवासी सिंधीताली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 94/23 धारा 379/411 भादवि  थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 111/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

 गैंग लीडर विजेन्द्र यादव तथा सदस्य अभियुक्तगण  संजय यादव उर्फ बब्लू उर्फ ओमकार , मुकेश यादव , तौहीद जमाल , तथा मंगरू यादव उपरोक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर दिनांक 24.08.2023 को मुकदमा अपराध संख्या 248/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पशु तस्करी के गैंग के सरगना व सदस्यों के नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–

1-गैंग लीडर -विजेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय रामपति यादव निवासी गंज ख्वाजा अली नगर थाना अलीनगर जनपद चंदौली के खिलाफ दर्ज मामले...    
मुकदमा अपराध संख्या - 122/14 392,411 भादवि सैय्यदराजा    चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 39/14 394,411,120 बी भादवि सकलडीहा चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 230/14    302 भादवि     मुगलसराय    चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 330/21 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रू.नि.अधि.अलीनगर चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 185/23 323/504/506 भा.द.वि. अलीनगर चन्दौली।

2- संजय यादव उर्फ बबलू पुत्र रामपति यादव निवासी गंज ख्वाजा पोस्ट जन्सो की मडई थाना अलीनगर जनपद चंदौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 330/21    3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रू.नि.अधि.    अलीनगर    चन्दौली।

3- मुकेश यादव पुत्र स्वर्गीय सिपाही यादव निवासी ग्राम बनसिंहपुर थाना सैयदराजा जिला चंदौली।
मु0अ0सं- 330/21    3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रू.नि.अधि.    अलीनगर    चन्दौली।

4- तौहीद जमाल पुत्र अहमद जमाल निवासी लौदा झांसी थाना चंदौली जनपद चंदौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 330/21    3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रू.नि.अधि.    अलीनगर    चन्दौली।

5- मंगरु यादव पुत्र पप्पू उर्फ राकेश यादव निवासी ग्राम गंज ख्वाजा थाना अलीनगर जनपद चंदौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 330/21    3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रू.नि.अधि.    अलीनगर    चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या - 228/22    3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रू.नि.अधि.    सैय्यदराजा    चन्दौली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*