जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अवैध शराब की बिक्री, छापेमारी करके हुआ खुलासा ​​​​​​​

चंदौली जिले के अंदर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शराब की बिक्री बढ़ गयी है। इसीलिए इस दौरान मिलावटी शराब की भी शिकायत मिल रही है।
 

अलीनगर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई

गंगेहरा स्थित देशी शराब के ठेके पर एक्शन

लगभग 1 लाख 80 हजार की अवैध शराब बरामद  

 

चंदौली जिले के अंदर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शराब की बिक्री बढ़ गयी है। इसीलिए इस दौरान मिलावटी शराब की भी शिकायत मिल रही है। इसीलिए अलीनगर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त टीम द्वारा देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित शऱाब के साथ सेल्समैन गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गंगेहरा स्थित देशी शराब के ठेके में अपमिश्रण कर देशी शऱाब की बिक्री किए जाने की सूचना पर कार्रवाई के दौरान अपमिश्रित देशी शऱाब बरामद व 65 पेटी अवैध देशी शऱाब को आबकारी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। 


जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुए अवैध शऱाब निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 मुगलसराय जय प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बीती रात छापेमारी करके कार्रवाई की।


जानकारी के अनुसार रात्रि 20.30 बजे गंगेहरा स्थित देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित किये हुए कुल 164 शीशी देशी शऱाब बरामद किया गया तथा सन्देह के आधार पर आबकारी टीम द्वारा 65 पेटी वैंध देशी शराब को जब्त किया गया है। साथ ही मौके से सेल्समैन रमेश पुत्र लल्लन निवासी जमुई पंडित जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी बरामदगी  के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 80/24 धारा  419,420 भादवि व 60(1) /64 (क) आबकारी एक्ट व 419/420/467/468 भा.दं.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इसकी गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शेषधर पाण्डेय के साथ आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय के अलावा दोनों विभागों के हमराही शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*