अलीनगर पुलिस और RPF की बड़ी कार्रवाई, 109 लीटर अवैध शराब के साथ 13 तस्कर गिरफ्तार
लोको कॉलोनी ओवरब्रिज के पास हुई बड़ी कार्रवाई
109 लीटर अवैध शराब बरामद
अनुमानित कीमत 1.20 लाख
7 महिलाएं और 6 पुरुष तस्कर गिरफ्तार
बिहार से लाई जा रही थी अवैध शराब
चंदौली जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रेलवे ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान 109 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी और देशी शराब के साथ 13 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 7 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, बरामद शराब की अनुमानित कीमत बिहार प्रान्त के हिसाब से लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई।
थाना अलीनगर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम और आरपीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर 13 जुलाई को करीब 14:40 बजे लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान तस्करों को दबोचा।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने कुल 109.290 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिसमें शामिल है:
- 47 बोतल 8PM अंग्रेजी शराब (180ML प्रत्येक)
- 36 बोतल विंडसर देशी शराब (200ML प्रत्येक)
- 147 बोतल आफ्टर डार्क अंग्रेजी शराब (180ML प्रत्येक)
- 10 सिगनेटर टेट्रा पैक (180ML प्रत्येक)
- 109 ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक (180ML प्रत्येक)
- 210 ब्लू लाइम देशी शराब के टेट्रा पैक (200ML प्रत्येक)
- 5 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब (750ML प्रत्येक)
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले पुरुष और महिलाएं शामिल हैं:
- त्रिलोकी राय (वैशाली, बिहार)
- विक्की कुमार (औरंगाबाद, बिहार)
- धर्मवीर (खगड़िया, बिहार)
- रंजन कुमार (पटना, बिहार)
- रंजीत कुमार (पटना, बिहार)
- अरविन्द सिंह (पटना, बिहार)
- कमला देवी (औरंगाबाद, बिहार)
- रागिनी (वैशाली, बिहार)
- शिमला देवी (रोहतास, बिहार)
- संध्या देवी (औरंगाबाद, बिहार)
- जहाना खातून (वैशाली, बिहार)
- पूजा कुमारी (नवादा, बिहार)
- दुलारी देवी (गाजीपुर, उत्तर प्रदेश)
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना अलीनगर पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा संख्या 289/25 दर्ज किया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस और आरपीएफ टीम
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पासवान, हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण, कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल पूनम यादव, सुनिधि सिंह के अलावा आरपीएफ से महिला उपनिरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, आरक्षी धनंजय कुमार उपाध्याय, महिला प्रधान आरक्षी रशीदा बानो, आरक्षी प्रिंस कुमार, आरक्षी छोटेलाल यादव शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक चंदौली ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान को जारी रखने और इस तरह की कार्रवाइयों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






