अलीनगर पुलिस और RPF की संयुक्त कार्रवाई में 31 लीटर शराब के साथ 4 गिरफ्तार
बिहार में शराब तस्करी के खेल का पर्दाफाश
31 लीटर अवैध शराब बरामद
बिहार के रहने वाले 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
एक नाबालिग भी पुलिस की हिरासत में
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं आरपीएफ टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरुवार 10 जुलाई की शाम करीब 19:35 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब की खेप के साथ चार तस्करों को धर दबोचा गया और एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया।
बरामदगी के दौरान कुल 135 आफ्टर डार्क ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें (प्रत्येक 180 एमएल), 6 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 750 एमएल) और 8 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 375 एमएल) बरामद हुईं। कुल मिलाकर 31.8 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे इस शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिहार के अलग-अलग जिलों से हुई है। इनमें विशन कुमार (दाऊदनगर, औरंगाबाद), सन्तोष कुमार (पटना), जगजीवन मोची (नालंदा) और अंकित कुमार गुप्ता (रोहतास) शामिल हैं, जबकि एक बाल अपचारी को भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त पाया गया, जिसे विधिसम्मत कार्रवाई के तहत बाल संरक्षण गृह भेजा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि चन्दौली पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ पूरी सख्ती से अभियान चला रही है। किसी भी सूरत में तस्करी को सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। इस सफलता से न सिर्फ अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोहों के हौसले पस्त होंगे, बल्कि बिहार जैसे शुष्क राज्यों में अवैध शराब आपूर्ति पर भी रोक लगेगी।
इस कार्रवाई में थाना अलीनगर पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुजीत कुमार ओझा, कांस्टेबल चन्द्रदेव यादव तथा आरपीएफ टीम में सहायक उपनिरीक्षक श्याम सुन्दर सिंह यादव, आरक्षी संतोष कुमार त्रिपाठी, आरक्षी छोटेलाल यादव और आरक्षी प्रिंस कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गिरफ्तारी के बाद थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 283/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और ऐसे ही अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






