जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई: 24 लीटर अवैध शराब बरामद, एक महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ​​​​​​​

दोनों के विरुद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 338/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला अभियान

पकड़े गए बिहार के 2 शराब तस्कर

RPF और अलीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

चंदौली जिले के शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अभियान के दौरान टीम ने 24.84 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास 03 अगस्त की शाम करीब 4:45 बजे की गई।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में की जा रही थी।

बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद शराब की सूची इस प्रकार है:---

73 बोतल 'ऑफिसर चॉइस' (प्रत्येक 180 एमएल)
40 बोतल 'आफ्टर डार्क' (प्रत्येक 180 एमएल)
06 बोतल 'रॉयल स्टैग' (प्रत्येक 750 एमएल)

कुल बरामद 24.84 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35,000 रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
जयराम कुमार पुत्र मिथलेश यादव, निवासी अकबरपुर, थाना अलीपुर, जिला गया (बिहार), उम्र 30 वर्ष।
किरण देवी पत्नी सिकंदर साहनी, निवासी वार्ड नं. 53, बबुआगंज पानी टंकी, थाना आलमगंज, जिला पटना (बिहार), उम्र 40 वर्ष।

दोनों के विरुद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 338/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

टीम की सक्रियता से मिली सफलता
इस संयुक्त कार्रवाई में थाना अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल शंभूनाथ, महिला कांस्टेबल संजू, और आरपीएफ टीम से सहायक उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, महिला प्रधान आरक्षी रशीदा बानो एवं आरक्षी विशाल आनंद शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की है और आगे भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*