जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वारंटियों और वांछितों के खिलाफ अभियान, 2 अपराधी पकड़ कर भेजे गए जेल

वांछित अभियुक्त भगवानदास  पुत्र रामजी निवासी त्रिभुवनपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली को आज उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
 

 अलीनगर पुलिस टीम ने की कार्रवाई

1 वारंटी और 1 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दोनों को घर दबोचकर भेजा जेल

चंदौली जिले की अलीनगर  थाना पुलिस ने वांछितों व वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अलग-अलग जगहों से कुल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जिले के पुलिस कप्तान आदित्य लांग्हे के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों  के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर  पुलिस टीम द्वारा दोनों की गिरफ्तारी की है।

arrested 2 criminals

पहली गिरफ्तारी अलीनगर पुलिस टीम द्वारा वारंटी विक्की पुत्र हरिचरन राम निवासी चांदी तारा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली सम्बन्धित प्रकीर्णवाद संख्या 803/2022 सुनीता देवी बनाम विक्की धारा 128 सी.आर.पी.सी थाना कन्दवा तारीख पेशी 22 मई 2025 को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

दूसरी गिरफ्तारी थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 101/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त भगवानदास  पुत्र रामजी निवासी त्रिभुवनपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली को आज उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक अनिल पासवान, जफरपुर चौकी प्रभारी गिरीश चन्द्र राय व हेड कांस्टेबल नन्दलाल यादव,  प्रद्युमन द्विवेदी भी शामिल रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*