जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने गोतस्करों पर कसा शिकंजा, दो वाहन से 3 गोवंश बरामद, दो लोगों की गिरफ्तारी

रात 11:30 बजे दो वाहनों – UP65KT5145 (टाटा इन्द्रा मैजिक) और UP65LT1488 (टाटा मैजिक ACE) को रोका गया, जिसमें से 3 गोवंश और एक चापड़ बरामद हुआ।
 

आलमपुर नहर पर देर रात की गई चेकिंग

दो टाटा मैजिक वाहनों से बरामद हुए तीन गोवंश और एक चापड़

गिरफ्तार तस्कर भदोही और मिर्जापुर जिले के निवासी

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो अलग-अलग वाहनों से तीन गोवंश और एक धारदार हथियार (चापड़) बरामद किया गया।  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर चेकिंग अभियान चलाया।

आपको बता दें कि अलीनगर पुलिस को मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश की अवैध तस्करी दो वाहनों के माध्यम से की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आलमपुर नहर के पास चेकिंग अभियान चलाया। रात 11:30 बजे दो वाहनों – UP65KT5145 (टाटा इन्द्रा मैजिक) और UP65LT1488 (टाटा मैजिक ACE) को रोका गया, जिसमें से 3 गोवंश और एक चापड़ बरामद हुआ। मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

बताते चलें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राकेश कुमार मिश्रा पुत्र मोहनलाल मिश्रा (निवासी महादेवा, थाना औराई, जनपद भदोही) और विवेक पटेल पुत्र छुन्नालाल (निवासी गोरखपुर माफी, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर) के रूप में हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों में से विवेक पटेल के खिलाफ पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2020 में उस पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम समेत IPC की धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या -174/25 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी / बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रोशन यादव, कांस्टेबल प्रवेश सिंह, कांस्टेबल राहुल खरवार रहें ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*