जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा, घूम-घूम कर बेच रहे थे शराब

 


चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस द्वारा दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों शराब तस्करों द्वारा हाईवे स्थित ढाबों पर घूम-घूम कर शराब बिक्री का कार्य किया जा रहा था। जिसके पास से कुल 49 सीसी अवैध शराब भी बरामद हुई है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पप्पू ढाबा व यूनियन बैंक के बीच पचपेड़वा के पास लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा बरहुली के पास हाईवे पर से गुड्डू बिंदु को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों व्यक्ति झोले में शराब लेकर घूम-घूम कर बेच रहे थे ।


इस संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का घर हाईवे के किनारे ही स्थित है। हम लोग रोज शराब की दुकानों से उचित दाम पर शराब खरीद लेते हैं। रात होने तक शराब की दुकान बंद हो जाने के बाद और सुबह दुकान खोलने से पहले हाईवे पर स्थित होटल के ग्राहकों को वाहन के ड्राइवरों को ऊंचे दाम पर बेच देते हैं । इससे अच्छा खासा लाभ मिलता है। आज भी उसी नियत से बेचने का कार्य कर रहे थे तभी आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।


 इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मण बिंद पुत्र छकौड़ी बिंद तथा गुड्डू बिन पुत्र पाँचू बिन्द निवासी ग्राम बरहुली थाना अलीनगर को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें लक्ष्मण बिन्द के कब्जे से एक झोले में रखा था 28 सीसी शराब बरामद हुई है तथा गुड्डू बिन्द के कब्जे से एक झोले में रखा 21  सीसी शराब बरामद हुई है । दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 251/21, 252/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय,  कांस्टेबल भानु प्रताप यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल दिनेश पटेल सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*