जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी अरेस्ट, पुलिस ने रखा था 25 हजार रूपए का इनाम

बताया जा रहा है कि अभियुक्त पवन गिरी उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली द्वारा 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी है।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
 

पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी गिरफ्तार

अलीनगर पुलिस ने मेटिस हास्पिटल के पास पकड़ा

गैंगस्टर के मामले में था वांछित अपराधी


चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा  मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त पवन गिरी को पकड़ा। इसके ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित था।


पुलिस ने बताया कि थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.स. 247/23 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वांछित उम्र करीब 25 वर्षीय अभियुक्त पवन गिरी पुत्र राजेन्द्र उर्फ मुन्ना गिरी निवासी सिंधीताली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। अभियुक्त पवन गिरी को मेटिस हास्पिटल के सामने हाईवे पर वाराणसी से चन्दौली जाने वाले लेन पर खड़ा होकर अपने किसी साथी का इन्तजार कर रहा था और कहीं बाहर जाने की फिराक में था।

बताया जा रहा है कि अभियुक्त पवन गिरी उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली द्वारा 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी है।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त –
1- मु.अ.स. 94/23 धारा 379,411 भादवि थाना अलीनगर , चन्दौली।
2-मु.अ.स. 111/23 धारा 457,380,411 भादवि थाना अलीनगर ,  चन्दौली।
3-मु.अ.स.  247/23 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर , चन्दौली।

इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के साथ-साथ उपनिरीक्षक व जफरपुर चौकी प्रभारी मो. जावेद सिद्दीकी के साथ कांस्टेबल अरविन्द कुमार, सन्तोष कुमार व अमित कुमार यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*