जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑटो लिफ्टर गैंग के 3 चोर अरेस्ट

इन तीनों को रोककर चेक किया गया तो तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी में सभी के पास से एक-एक मंचा 315 बोर व एक- एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस का बरामद हुआ है।
 

अंतरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग पर एक्शन

चोरों के गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

4 मोटर साइकिलें भी बरामद

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस का ऑटो लिफ्टर गैंग पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ अलीनगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही अन्तरजनपदीय वाहन चोरों गिरोह को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनकी निशानदेही पर चोरी की 4 मोटरसाइकिलें,  दो बैटरी बरामद की गयी है।
बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार  द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली द्वारा भोर में सफलता हासिल की गयी है।
जानकारी देते हुए सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल 2024 की भोर में करीब 03.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सकलडीहा तिराहे से करीब 200 मीटर आगे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है। इसमे दो चंदौली जिले के और एक बिहार का रहने वाला है। पकड़े गए लोगों में  इरफान पुत्र मो. आरिफ, अफजल पुत्र अख्तर अली और  रफीक पुत्र रज्जाक शामिल हैं।

bike lifter gang

इन तीनों को रोककर चेक किया गया तो तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी में सभी के पास से एक-एक मंचा 315 बोर व एक- एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस का बरामद हुआ है। जिस मोटरसाइकिल पर वह तीनों व्यक्ति सवार थे, वह भी चोरी की बतायी जा रही है।  

bike lifter gang
पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका मुखिया रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियांव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार है। वह फिलहाल ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली में रहता है। ये लोग वाहनों व सड़क पर खड़े वाहनों की बैटरी के चोरी के अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं, तथा ये लोग आज बिहार जाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि चोरी की तीन और मोटरसाइकिलें व चोरी की बैटरी इरफान के घर के पीछे झाड़ियों में पुआल से ढ़ककर रखी गयी है। इनको साथ ले जाकर उनकी निशानदेही पर उक्त स्थान से तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें व दो चोरी की बैटरियों को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 56/24 धारा 411,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

bike lifter gang

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1)    रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 30 वर्ष
(2)    इरफान पुत्र मो0 आरिफ निवासी सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 22 वर्ष
(3)    अफजल पुत्र अख्तर अली निवासी नसीरपुरपट्टन थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 19 वर्ष

गिरफ्तारी बरामदगी का दिनांक समय व स्थान –
दिनांक – 13.04.2024
समय – 03.10 बजे
स्थान – सकलडीहा तिराहा से 200 मीटर आगे  थानाक्षेत्र अलीनगर जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
मु.अ.सं. 56/24 धारा 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
नोट – अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण –
1.    कुल तीन अदद तमंचा 315 बोर तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2.    सुपर स्पेलेन्डर बरंग लाल काला रजिस्ट्रेशन नम्बर UP67Y5212, चेचेस नं0 MBLJAW095K9E61263 , इंजन नं0 JA05EGK9E04832
3.    टीवीएस स्पोर्ट्स बरंग काला रजि0 नं UP67H2774 , चेचिस नं0 MD2625MF54B3E42751 तथा इंजन नं0 DF5EB1016343
4.    बजाज डिस्कवर कलर डार्क ग्रीन रजिस्ट्रेशन नं. UP65BY3072 , चेचिस नं0 MD2A64CZ0ERE55208 , इंजन नं0 JEZREE05227
5.    हीरो पैसन प्रो कलर ब्लैक ब्लू चेचिस नं0 MBLHA10EWBGM23570 , इंजन नं0 HA10EDBGM29465 , रजि0 नं0 UP67H7044
6.    बैटरी एक्साईड की नम्बर A3F0B0110073F04, 12 बोल्ट व रंग काला सफेद
7.    बैटरी यूपीनीडा सोलर बैटरी माडल SSB75 ,12 बोल्ट 75AH है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, व हरिनरायण के साथ आलू मिल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, लौंदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय और हेड कांस्टेबल विजेन्द्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, रामानन्द यादव, आनन्द कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, मन्टु सिंह, अनन्त देव, नीरज मिश्रा, अजीत सिंह, मनीष कुमार, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, आशुतोष यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*