जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने 3 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, कंटेनर सहित 20 गोवंश बरामद

अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 20 राशि गोवंश बरामद, 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
 

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 ट्रक टाटा कन्टेनर में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 20 राशि गोवंश बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 ट्रक टाटा कन्टेनर संख्या NL01AF0995  में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 20 राशि गोवंश बरामद, 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या. 362/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

arrested 3 pashu taskars

बताया जा रहा है कि अलीनगर पुलिस टीम द्वारा सिंधीताली ओवर ब्रीज NH हाईवे -19 पर गाड़ियों को रोक रोककर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान 01 ट्रक टाटा कन्टेनर संख्या NL01AF0995 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर तीन व्यक्ति कन्टेनर खड़ा कर गेट खोलकर भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। कन्टेनर को चेक किया गया तो 20 राशि गोवंश बरामद जिन्हें क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा हुआ था व पकडे गये तीनों व्यक्तियों की पहचान 1. मोहम्मद अरमान पुत्र स्व0 अशरफ शाह निवासी ग्राम हामजापुर वारिस नगर, थाना आमस जिला गया बिहार 2. मुहम्मद आतिफ पुत्र सबील अहमद निवासी हामजापुर, नूरी मस्जिद (जेल के पास) थाना आमस जिला गया बिहार, 3. बेताब आलम पुत्र मुख्तयार उर्फ मुख्तार आलम निवासी दलेल नगर थाना अजीत मल जिला औरैया उत्तर प्रदेश के रुप में हुई।  

विवरण पूछताछ–
पूछताछ के दौरान पकड़े गये व्यक्तियो ने बताया कि कन्टेनर में जानवर (गोवंश) लदे है इससे हम तीनो लोग गाड़ी मालिक जिसका नाम हमलोग नही जानते है जो औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है कि सहमति से इन सभी जानवरो को कानपुर के आगे एक जंगल के पास से लादे है। उस स्थान के सम्बन्ध में हमलोगो को जानकारी नही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक वरुणेन्द्र राय, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पाण्डेय, कांस्टेबल रंजीत कुमार सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*