जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तस्कर की गाड़ी पर लिखा रखा था - 'जान मैं आ रहा हूं' रास्ते में ही पकड़ ले गयी पुलिस

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाइवे पर बैरिकेडिंग कर बिहार की ओर जा रहे दो संदिग्ध पिकअप भारवाहनों को रोका। लेकिन वाहनों के चालक वाहन को खड़ाकर अपने साथियों के साथ मौके से भागने लगे।
 

अलीनगर पुलिस सिकंदर को ले गयी थाने

तीन पशु तस्करों के साथ भेजे गए जेल

पिकअप पर लादकर बंगाल ले जाते हैं जानवर

चन्दौली जिले की अलीनगर पुलिस ने बुधवार को पचफेडवा के पास नेशनल हाइवे पर दो भारवाहनों से पांच मवेशियों को बरामद किया। जबकि मौके से तीन पशु तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

arrested 3 pashu taskars

आपको बता दें कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय एसआई अमित कुमार सिंह, आरक्षी कमलेश पांडेय, रोशन यादव और शैलेंद्र कुमार नेशनल हाइवे पर पचफेडवा के समीप जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाइवे पर बैरिकेडिंग कर बिहार की ओर जा रहे दो संदिग्ध पिकअप भारवाहनों को रोका। लेकिन वाहनों के चालक वाहन को खड़ाकर अपने साथियों के साथ मौके से भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। जब वाहनों की जांच की गई तो उन पर पांच मवेशी लदे थे।  पुलिस तस्करों संग पिकअप भारवाहनों को मय मवेशी थाने ले गई। जहां तस्कर वाराणसी जिले के लोहता थाना क्षेत्र के करौता निवासी सिकंदर कुमार, जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी सूरज प्रजापति और सतहरिया  निवासी विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि पशु तस्कर पशुओं को वाराणसी और जौनपुर के कई जगहों से इकठ्ठा करके पिकअप भारवाहन से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*