जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने बर्थडे पार्टी गोलीकांड के 3 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सभी युवक शराब के नशे में धुत थे। इसी बीच, हरिओम वर्मा ने सुनील यादव पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे को छूते हुए निकल गई। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
 

नशे में फायरिंग करने का मामला

घायल  युवक की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस

जानिए कौन-कौन हुए हैं गिरफ्तार

चंदौली जिले के थाना अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत मानस नगर कॉलोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग और मारपीट की घटना के तीन वांछित अभियुक्तों को अलीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:--

* राहुल कुमार सिंह, पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी हाउस नं-99ए, मुगलचक, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली
* आनंद सिंह उर्फ गोलू, पुत्र स्व. श्रीकृष्ण सिंह, निवासी मालीपुर छितौना कैंप, थाना नगरा, जनपद बलिया
* सौरभ सिंह उर्फ रिशू, पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी शास्त्री कॉलोनी, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली

पुलिस ने इन्हें दिनांक 28 जुलाई को रिंग रोड के पास से वाहन संख्या UP67AM9055 के साथ गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ थाना अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 321/205, धारा 115(2)/352/109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।

क्या थी पूरी घटना
रात 26-27 जुलाई 2025 को, अलीनगर के मानस नगर कॉलोनी में एक बर्थडे पार्टी के दौरान राहुल यादव, रोहित मिश्रा, रोशू, आनंद सिंह उर्फ गोलू और हरिओम वर्मा थार गाड़ी के पास आपस में झगड़ा कर रहे थे। उसी वक्त सुनील यादव नामक युवक अपनी बाइक से वहां से गुजर रहा था और उसने झगड़ा करने से मना किया।

बताया गया कि सभी युवक शराब के नशे में धुत थे। इसी बीच, हरिओम वर्मा ने सुनील यादव पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे को छूते हुए निकल गई। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, गिरीशचंद्र राय, रामसिंह, हेड कांस्टेबल लालचंद्र यादव, राजेंद्र कुमार जायसवाल, कांस्टेबल दीपक यादव, शैलेंद्र यादव शामिल थे।

आगे की कार्रवाई
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मुख्य फायरिंग आरोपी हरिओम वर्मा की तलाश अब भी जारी है। इस पूरे घटनाक्रम पर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा है कि जनपद में अपराध पर नियंत्रण के लिए इस तरह की दृढ़ और सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*