अलीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 कारों से 43 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार

तीन लग्जरी गाड़ियों से अवैध शराब जब्त
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये
हरियाणा से शराब लाकर बिहार भेजने की थी साजिश
6 शराब तस्करों किया गया गिरफ्तार
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात 43 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। तीन कारों में लदी यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। मौके से छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अननन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।

बताते चलें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर जीटी रोड से गुजरने वाले हैं। इसके बाद अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आलमपुर अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चलाया। करीब रात 10:40 बजे तीन संदिग्ध कारों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें रॉयल स्टैग और मैजिक मूमेंट ब्रांड की कुल 43 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें बिहार के समस्तीपुर, पटना, और हरियाणा के चरखी दादरी के निवासी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- सोनू सिंह (समस्तीपुर, बिहार)
- शास्वत कुमार (पटना, बिहार)
- आनंद प्रकाश (चरखी दादरी, हरियाणा)
- आर्यन कुमार पांडेय (पटना, बिहार)
- प्रकाश गौरव (समस्तीपुर, बिहार)
- सुभाष कुमार (समस्तीपुर, बिहार)
कारों में फर्जी नंबर प्लेट
तलाशी में एक स्विफ्ट कार (BR44U2727) पर फर्जी नंबर प्लेट लगी मिली, जो जांच में असली नंबर RJ02CG2000 पाया गया। इसके अलावा एक अन्य स्विफ्ट कार (HR26CQ7559) और XUV3XO (BR07BD8917) भी जब्त की गई हैं।
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा से शराब मंगवाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। शराब उन्हें एक कंटेनर में टेगरा मोड़ के पास पहुंचाई जाती है, जिसके बाद वह उसे छोटे वाहनों से बिहार ले जाकर वितरण करते हैं। और उसे अधिक दाम पर बेच देते है जो भी लाभ मिलता है उसको हमलोग आपस में बाट लेते है। तथा उसी से अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन करते है।
इस ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी अनिल कुमार यादव, अनंत कुमार भार्गव, और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*