अलीनगर पुलिस और RPF की संयुक्त कार्रवाई, 23 लीटर अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में होने वाली अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम की कोशिश
तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए छापा
फिर पकड़े गए गया व सासाराम जिले के तस्कर
चंदौली जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। 30 जून 2025 को ओवरब्रिज, लोको कॉलोनी क्षेत्र से करीब 23.560 लीटर अवैध शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम और तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में, अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और आरपीएफ की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और लोको कॉलोनी स्थित ओवरब्रिज के पास एक पिट्ठू बैग और दो झोलों में भरी शराब को जब्त किया। बरामद शराब में शामिल थी:
* 14 बोतल Carib Premium Strong Beer (500 ML प्रति बोतल)
* 45 बोतल ब्लू लाइन देशी शराब (200 ML प्रति बोतल)
42 बोतल ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब (180 ML प्रति बोतल)
इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान निम्नानुसार हुई:
* प्रयाग कुमार पुत्र विश्वनाथ सिंह, निवासी तरार, थाना दाउदनगर, जिला औरंगाबाद, बिहार (उम्र 24 वर्ष)
* रौशन कुमार पुत्र बुटानी दास, निवासी नेहुरा, थाना कोच, जिला गया, बिहार (उम्र 19 वर्ष)
संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र स्व. शिव कुमार पाण्डेय, निवासी कम्पनी सराय सिविल लाइन, सासाराम, जिला रोहतास, बिहार (उम्र 39 वर्ष)
इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या- 257/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल लोगों में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर उप निरीक्षक सुजीत कुमार ओझा, हेड कांस्टेबल रोशन यादव के साथ आरपीएफ टीम के ASI प्रभुनाथ राय, कांस्टेबल अजय कुमार पाल, छोटे लाल यादव और प्रिंस कुमार प्रमुख थे।
यह सफलता पुलिस-प्रशासन की सजगता और जनहित में जारी कड़े रुख का परिचायक है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*