अलीनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

मानसरोवर पोखरा रेलवे ट्रैक के पास चेकिंग के दौरान मिली सफलता
तीन शराब तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया
भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
चंदौली जनपद की अलीनगर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
आपको बता दें कि इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मानसरोवर पोखरा रेलवे ट्रैक के पास चेकिंग अभियान चलाया, जहां तीन संदिग्ध युवकों को तीन बैग के साथ पकड़ा गया।

पुलिस ने मौके से 48 कैन किंगफिशर बीयर (500 मिलीलीटर) और 48 टेट्रा पैक ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की (180 मिलीलीटर) बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
- विकास कुमार, पुत्र संजय पासवान, निवासी वार्ड नं. 68, पटना सिटी, बिहार
- सुजीत कुमार, पुत्र राजेश महतो, निवासी बाहरी धवलपुरा, पटना, बिहार
- रोहित कुमार, पुत्र अर्जुन महतो, निवासी बहरी धवलपुरा, पटना, बिहार
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर उसे बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं और मुनाफा कमाते हैं।

इस मामले में थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 178/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव (चौकी प्रभारी लौंदा), और कांस्टेबल राजेन्द्र यादव शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*