अलीनगर और RPF की संयुक्त कार्रवाई में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 25 लीटर अवैध शराब बरामद

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस और RPF का बड़ा अभियान
लोको कॉलोनी में घेराबंदी कर तीन तस्कर दबोचे गए
कुल 25 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब की बरामदगी
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये
चंदौली जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से विभिन्न ब्रांड की कुल 25.8 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र और RPF टीम ने रविवार सुबह करीब 9:15 बजे लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई। उनके दो पिट्ठू बैग और एक झोले से कुल 80 बोतलें/पैक अवैध शराब बरामद की गई।
बरामद शराब में 20 रॉयल स्टैग (750 एमएल), 20 8PM टेट्रा पैक (180 एमएल), 20 ब्लूलाइम देशी शराब (200 एमएल) और 20 सिग्नेचर टेट्रा पैक शामिल हैं। कुल मात्रा 25.8 लीटर आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, बिहार में शराबबंदी होने के कारण इन तस्करों द्वारा बिहार भेजे जाने की तैयारी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- बब्लू कुमार पुत्र शंकर साहू, निवासी जिरावर, थाना ओरमांझी, जिला रांची (झारखंड), उम्र 19 वर्ष
- सुमित कुमार पुत्र हीरालाल, निवासी लश्करीगंज, थाना टाउन, जिला रोहतास (बिहार), उम्र 23 वर्ष
- गोलू कुमार पुत्र रविंद्र राय, निवासी भुसौली दानापुर, थाना फुलवारी, जिला पटना (बिहार), उम्र 30 वर्ष
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 255/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस अभियान में थाना अलीनगर की टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक पंकज सिंह (चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर), हेड कांस्टेबल रोशन यादव और रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार पाल, छोटेलाल यादव और प्रिंस कुमार शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*