जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहीं मान रहे हैं बिहार के शराब तस्कर, फिर दबोचे गए 3 शराब तस्कर

पुलिस की यह तत्परता न केवल जिले में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि सीमावर्ती बिहार में शराबबंदी के बावजूद वहां शराब पहुंचाने की साजिशों को भी बेनकाब करती है।
 

अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी

14 लीटर अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

बिहार में तस्करी की फिराक में थे तीनों आरोपी

चंदौली पुलिस ने समय रहते दबोचा

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम को शनिवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई कार्रवाई में कुल लगभग 14.98 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और इस तस्करी से जुड़े तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई।

alinagar police

इस संयुक्त ऑपरेशन को अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम ने लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर उनके बैगों से अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुड्डू कुमार (19) निवासी पतुहला, थाना बजीरगंज, गया (बिहार), सुनील शर्मा (32) और वकील यादव (37) – दोनों निवासी डरवन, थाना रामगढ़, कैमूर, भभुआ (बिहार) के रूप में हुई। तीनों के पास से कुल 8PM, IB और डबल ब्लू ब्रांड की शराब की बोतलें मिलीं, जिन्हें वे बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना में थे। पूछताछ में उन्होंने तस्करी की बात स्वीकार की है।

इस कार्रवाई के आधार पर थाना अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या  239/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू की गई है। इस संयुक्त कार्रवाई में थाना अलीनगर से उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रोशन यादव व आरपीएफ मुगलसराय से उपनिरीक्षक निशांत कुमार, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल बबलू कुमार और कांस्टेबल अवधेश प्रसाद शामिल रहे।

पुलिस की यह तत्परता न केवल जिले में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि सीमावर्ती बिहार में शराबबंदी के बावजूद वहां शराब पहुंचाने की साजिशों को भी बेनकाब करती है। चंदौली पुलिस और आरपीएफ की यह मुस्तैदी स्थानीय प्रशासन की सक्रियता का परिचायक है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*