जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतरजनपदीय आटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्य अरेस्ट, कई गाड़ियां बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की पुलिस ने बुधवार को हाईवे पर हेरिटेज स्कूल के पास से अंतरजनपदीय आटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक, चेचिस व 250 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। शातिर चोर तीन माह में 50 बाइक चोरी कर बिहार में बेच चुके हैं। गिरोह
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की पुलिस ने बुधवार को हाईवे पर हेरिटेज स्कूल के पास से अंतरजनपदीय आटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक, चेचिस व 250 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। शातिर चोर तीन माह में 50 बाइक चोरी कर बिहार में बेच चुके हैं। गिरोह जनपद सहित आसपास के जिलों में सक्रिय हैं। एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों के सामने मामले का खुलासा किया।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जिले में आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को प्रयासरत है। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार की सुबह अलीनगर एसओ अश्वनी चतुर्वेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतरजनपदीय गिरोह के वाहन चोर हाईवे पर गोधना के समीप मौजूद हैं। इस पर एसओ हमराहियों संग हेरिटेज स्कूल के समीप पहुंचे। पुलिस को देख चोर वहां से भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर अलीनगर के वार्ड नंबर नौ निवासी अजय चौहान, सूरज चौहान, मीरजापुर के जमालपुर निवासी धनंजय चौहान व राजन चौहान को धर-दबोचा।

आरोपितों की निशानदेही पर पास से ही पुलिस ने चोरी की तीन अपाचे व एक पैशन प्रो बाइक, एक चेचिस और 250 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। बताया शातिर चोर जनपद सहित आसपास के जिलों में घर व दफ्तरों के बाहर खड़ी बाइक व चार पहिया वाहन को निशाना बनाते हैं। गत तीन माह में 50 से अधिक बाइक की चोरी कर बिहार बेच चुके हैं। वहीं मुगलसराय से चार पिकअप चुराने की साजिश रच रहे थे।

आरोपितों के खिलाफ चोरी समेत एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। गिरफ्तार आरोपितों से मिले सुराग के आधार पर बड़े रैकेट को पकड़ने का दावा कर रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*