अलीनगर में पुलिस-आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: 70 लीटर अवैध शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तारी

अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त छापेमारी से बड़ी कामयाबी
70 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद
चार शराब तस्कर गिरफ्तार
बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं शराब तस्कर
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त कार्रवाई में चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की कुल 70.275 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चल रहे "अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान" के तहत यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
चेकिंग के दौरान पकड़ाए तस्कर
दिनांक 26 जून को रात लगभग 8:10 बजे, अलीनगर पुलिस और आरपीएफ टीम ने लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीन झोले और चार बैगों से शराब बरामद की गई। बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड और पैकेजिंग शामिल हैं। इनमें 13 बोतल रॉयल स्टैग (375 ML), 96 टेट्रा पैक 8PM (180 ML), 34 टेट्रा पैक आफ्टर डार्क (180 ML), और 210 पैक विन्डसर लाईम मसाला देशी शराब (200 ML) शामिल हैं। ये सभी शराब 03 झोले और 4 पिट्ठू बैग में छुपाकर ले जाई जा रही थी। तस्करों द्वारा शराब की यह खेप अवैध रूप से बिहार ले जाने की आशंका जताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से हुई है। इनमें गौरव कुमार (भतहर, नालंदा), लालबाबू कुमार (विश्रामपुर, रोहतास), अभिनन्दन कुमार (मोहन बिगहा, डेहरी), और बिट्टू कुमार (पूर्वी बिगहा, डेहरी) शामिल हैं। ये सभी बिहार से चंदौली आकर तस्करी के इस धंधे में लिप्त थे।

कानूनी कार्रवाई
चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना अलीनगर में मुक़दमा अपराध संख्या 250/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।
टीम की भूमिका
इस सफल कार्रवाई में अलीनगर थाने से प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह और कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव तथा आरपीएफ से उपनिरीक्षक सुनील कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, कांस्टेबल छोटेलाल यादव और प्रिंस कुमार शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*