जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने दबोचे 6 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे, 8 बाइक्स व गहने हुए हैं बरामद

एकौनी नहर पुलिया के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों राहुल यादव पुत्र  प्रभुनाथ यादव तथा निखिल कुमार उर्फ करन गौड़ पुत्र केदारनाथ निवासी को दो अलग अलग चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा गया। 
 

चोरी की घटना करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का किया भंडाफोड़

चंदौली सहित इन जिलों में करते थे चोरी व लूट

एकौनी नहर की पुलिया व जीवनाथपुर के पास से हुई है सबकी गिरफ्तारी

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने एक अंतर जनपदीय चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ चोरी की मोटरसाइकिलें, गहने तथा असलहा भी बरामद किया है।

 चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के एकौनी नहर की पुलिया व जीवनाथपुर के पास से गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया गया है। ये चोर चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर सहित अन्य जिलों में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

 चोरी की घटना करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का किया भंडाफोड़  चंदौली सहित इन जिलों में करते थे चोरी व लूट  एकौनी नहर की पुलिया व जीवनाथपुर के पास से हुई है सबकी गिरफ्तारी

इनकी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि चोरी करने वाला यह गिरोह चंदौली जनपद और आसपास के क्षेत्र में मोटरसाइकिल के साथ-साथ सड़क के किनारे खड़े ट्रकों में भी चोरी करने का काम करता है। साथ ही साथ सुनसान इलाके के घरों में घुसकर जेवरात और कीमती सामान चुराया करते हैं।

 चंदौली पुलिस ने इनको सरप्राइज चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग के पास से धर दबोचा है।  साथ ही साथ उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए वाराणसी जिले से छानबीन की जा रही है, क्योंकि सभी लोग वाराणसी जिले के रहने वाले हैं। इसलिए वाराणसी जिले की पुलिस से मदद लेकर उनके आपराधिक इतिहास का खंगाला जा रहा है।

Alinagar Police Arrested

एकौनी नहर पुलिया के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों राहुल यादव पुत्र  प्रभुनाथ यादव तथा निखिल कुमार उर्फ करन गौड़ पुत्र केदारनाथ निवासी को दो अलग अलग चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा गया।  कड़ाई से पूछताछ व मौके पर जांच करने पर  मिले दोनों मोबाइल फोन और दोनों वाहन चोरी का होना पाया गया । पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जिसका मुखिया फेकू उर्फ फारूक शाह  है तथा ये लोग वाहनों की चोरी , मोबाइल फोन व बैग की छिनैती व चोरी  तथा घरों में चोरी करने के अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं। इनका पूरा गिरोह आज जीवनाथपुर रेलवे पुल के नीचे इकट्ठा होकर चोरी के वाहनों व सामानों को सोनभद्र ले जाकर बेचने की फिराक में हैं । तत्पश्चात  पुलिस बल द्वारा तत्काल जीवनाथपुर रेलवे पुल के नीचे चारों तरफ से घेरेबन्दी की गयी और मौके से चार अन्य शातिर पकड़े गए।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. फारूक शाह उर्फ फेकू पुत्र स्व0 मुनव्वर शाह निवासी अमरा थाना रोहनिया जिला वाराणसी।
2. अजय साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुडादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी।
3. धर्मेंद्र उर्फ डंमर पुत्र गुलाब भारद्वाज निवासी वृंदावन सुसमाही थाना चितईपुर जनपद वाराणसी।
4. चंदन पुत्र संकठा निवासी मुंडादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी।
5. राहुल यादव पुत्र  प्रभुनाथ यादव निवासी मुडादेव थाना रोहनिया वाराणसी।
6. निखिल कुमार उर्फ करन गौड़ पुत्र केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना लंका जिला वाराणसी।

गिरफ्तारी बरामदगी का दिनांक समय व स्थान –
दिनांक – 24.09.2023
समय – 04.40 बजे
स्थान – एकौनी नहर पुलिया व जीवनाथपुर पुल के नीचे से  थानाक्षेत्र अलीनगर जनपद चन्दौली।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-

1- मु.अ.सं. 207/23 धारा 379/411 भादवि थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर।
2- मु.अ.सं. 209/23 धारा 379/411 भादवि थाना लोहता जनपद वाराणसी‌
3- मु.अ.सं. 286/23 धारा 379/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली‌
4- मु.अ.सं. 291/23 धारा 411/413/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।  
5- मु.अ.सं. 168/22 धारा 386 भादवि थाना लंका जनपद वाराणसी विरूद्ध निखिल कुमार उर्फ करन गौड़।
6- मु.अ.सं. 235/21 धारा 380/411 भादवि थाना चोलापुर जनपद वाराणसी  विरूद्ध निखिल कुमार उर्फ करन गौड़।  
नोट– अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।

Alinagar Police Arrested

बरामदगी का विवरण –
1. एक  तमंचा 315बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. एक  आईफोन
3. एक आईफोन आईएमईआई नं. 3592 2007 5875 857
4. एक वीवो (VIVO) एंड्रॉयड मोबाइल IMEI NO 864177053503174 / 42 व नं0  864177053503166/42 है  
5. एक OPPO मोबाइल फोन जिसक IMEI No- 1-  861354051654233 व 2- 861354051654 225 है
6. एक वीवो फोन IMEI No- 864499053885330/27 तथा 86 449905388532/27
7. मोटरसाइकिल TVS स्पोर्ट चेचिस नं.  MD625CK 2811 3G 03659 सम्बन्धित मु.अ.सं. 209 / 23  धारा 379 भादवि थाना लोहता जनपद वाराणसी
8. मोटरसाइकिल HF डिलक्स मोटरसाइकिल संख्या UP 67P0478 चेचिस नंबर  MBLHA 11AT F9 G19363 सम्बन्धित  मु0अ0स0 207 / 23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर
9. मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डॉन UP67 C 0280 सम्बन्धित मु0अ0 स0 286 / 23 धारा 379 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
10. मोटरसाइकिल HF Deluxe मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं UP 63 V 5331 चेचिस नम्बर MBLHA11AEE9F08963
11. मोटरसाइकिल अपाचे बिना नं0 ईन्जन नंबर OE4CB2250795
12. मोटरसाइकिल रेड ब्लैक पल्सर नं0 UP 65 BZ 9549 तथा चेचिस नं0- MD2A11CZ1FCB35736
13. मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट चेचिस नंबर MBLHA 10 EE 89A3109
14. हीरो स्प्लेंडर प्रो बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHA10A3EHD78623 है।

 बरामद चोरी के आभूषण-
पीली धातु के सोने जैसे सामानों में  2 छोटा टप्स, 2 टप्स चेन लगा हुआ, 2 कान की बाली, 1 चैन टूटी हुई, 1 मांग टीका, 1  लॉकेट मिला है। साथ ही इनके पास से सफेद धातु के सामानों में 16 पायल, 32 बिछिया, 1 इंकलेट, 10  छड़ा मिला है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक मो. जफरपुर चौकी प्रभारी जावेद सिद्दिकी, भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह,  लौंदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय, हेड कांस्टेबल संन्तोष कुमार सिंह, बूटा सिंह, धर्मेन्द्र यादव, कुलदीप सरोज,  अमित सिंह,   अभिषेक यादव और शैलेन्द्र शामिल थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*