अलीनगर में अंग्रेजी शराब तस्करी का भंडाफोड़, छह तस्कर गिरफ्तार, 51.95 लीटर अवैध शराब बरामद

शराब तस्करी पर पुलिस-आरपीएफ का बड़ा एक्शन
हनुमान मंदिर के पास छापेमारी
51.95 लीटर नाजायज शराब के साथ कई बैग बरामद
6 तस्कर दबोचे गए
चंदौली जनपद के अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 51.95 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई रविवार की शाम अलीनगर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास की गई। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और वे शराब को ट्रेन से बिहार ले जाने की फिराक में थे।

ट्रेन पकड़ने के पहले ही दबोच लिए गए तस्कर
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम और आरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध अंग्रेजी शराब लेकर ट्रेन के रास्ते बिहार जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास दबिश दी गई, जहां से छह संदिग्धों को दबोच लिया गया।

भारी मात्रा में शराब बरामद
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से बैगों में छिपाकर रखी गई कुल 51.95 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सभी बोतलों पर देसी और विदेशी ब्रांडों के लेबल लगे हुए थे, जो कि बिहार जैसे ‘शराबबंदी’ राज्य में ऊंचे दामों पर बेची जाती।
गिरफ्तार तस्कर बिहार के निवासी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्न प्रकार से हुई है:
- संतोष पासवान (निवासी – भभुआ, बिहार)
- रमेश यादव (निवासी – बक्सर, बिहार)
- सूरज कुमार (निवासी – आरा, बिहार)
- सुनील पासवान (निवासी – कैमूर, बिहार)
- रवि कुमार (निवासी – रोहतास, बिहार)
- पवन सिंह (निवासी – भोजपुर, बिहार)
इन सभी ने पूछताछ में बताया कि वे चंदौली और आसपास के क्षेत्रों से शराब खरीदकर उसे ट्रेन के माध्यम से बिहार पहुंचाते हैं, जहां इसकी भारी मांग और कीमत दोनों है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं सक्रिय है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक सुजीत कुमार ओझा, हेड कांस्टेबल रोशन यादव, कांस्टेबल प्रवेश सिह व RPF टीम में उप निरीक्षक निशान्त कुमार, उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल श्रीभगवान सिंह, कांस्टेबलअजय कुमार पाल शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*