6 तस्करों के पास से 10 लाख की शराब बरामद, बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद

अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता
55 लीटर अवैध शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
10 लाख की शराब बरामद
चंदौली जिले पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में शराब तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ब्रिज के पास से 55 लीटर अवैध शराब के साथ 6 तस्करों (4 महिलाएं और 2 पुरुष) को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई 03 जुलाई 2025 को अपराह्न 3:10 बजे की गई, जब अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे ब्रिज के पास छापा मारा गया। छापेमारी में 2 पिट्ठू बैग और 4 झोलों में भरी 204 पाउच ‘ब्लू लाइम’ देशी शराब (200 एमएल), 55 पाउच ‘ऑफिसर्स चॉइस’ (180 एमएल) और 15 पाउच ‘8 पीएम’ (180 एमएल) अवैध शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर 55 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:
1. रितेश कुमार, निवासी डेहरी बाजार, रोहतास, बिहार
2. राजीव कुमार, निवासी बख्तियारपुर, पटना, बिहार (उम्र: 42 वर्ष)
3. संतोषी देवी, निवासी बारूण, औरंगाबाद, बिहार (उम्र: 35 वर्ष)
4. लीलावती देवी, निवासी डेहरी, रोहतास, बिहार (उम्र: 46 वर्ष)
5. कुसुम देवी, निवासी बारूण, औरंगाबाद, बिहार (उम्र: 44 वर्ष)
6. राधिका देवी, निवासी बारूण, औरंगाबाद, बिहार (उम्र: 35 वर्ष)
इस संबंध में थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 267/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी में शामिल पुलिस एवं आरपीएफ टीम:
अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र और आलूमिल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव के साथ कांस्टेबल प्रवेश सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम यादव, महिला कांस्टेबल सुनिधि सिंह के साथ साथ आरपीएफ की महिला उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ राय, महिला कांस्टेबल रशीदा बानो, कांस्टेबल प्रिन्स कुमार शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक चंदौली ने इस कार्यवाही के लिए टीम को बधाई दी है और कहा है कि शराब माफियाओं के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस सफलता से न केवल जिले में तस्करी पर लगाम लगेगी, बल्कि आम जनता में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास भी मजबूत होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*