चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस द्वारा अवैध तरीके से शराब बिक्री करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 21 सीसी देसी शराब बरामद हुई है।
बताते चलें कि अलीनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध तरीके से बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मवई खुर्द नहर पुलिया के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा जो अवैध रूप से देशी शराब को झोले में रखकर घूम घूम कर विभिन्न जगहों पर ऊंचे दामों पर बेचता था।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अंगद कुमार पुत्र बृज नारायण ग्राम मवई खुर्द थाना अलीनगर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से 21 सीसी देसी शराब ब्लू लाइन देसी शराब मसाला प्रति सीसी 200ml अंकित बरामद हुई है। इस अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 248/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित उपनिरीक्षक नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र राम मिश्रा, कांस्टेबल विजय कुमार सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*