जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने सड़कों पर अवैध वसूली करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 25 वर्षीय दीपक यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र पुन्नवासी यादव के रूप में हुयी है। वह मुगलसराय कोतवाली के ग्राम सैदपुरा का रहने वाला है।
 

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

भारी वाहनों के चालकों से डरा-धमकाकर वसूली करता था आरोपी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जानिए कहां का रहने वाला है वसूलीबाज दीपक

चंदौली जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस ने एक अवैध वसूली करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 28 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1.30 बजे कुरहना रिंग रोड से लगभग 50 मीटर पहले अवैध वसूली करते एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी हाथ में डंडा लेकर भारी वाहनों के चालकों को डरा-धमका कर पैसे वसूल रहा था।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/SfE4DN0N1Og

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 25 वर्षीय दीपक यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र पुन्नवासी यादव के रूप में हुयी है। वह मुगलसराय कोतवाली के ग्राम सैदपुरा का रहने वाला है। पकड़े जाने के बाद आरोपी के विरुद्ध थाना अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 323/205 धारा 308(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की सक्रियता से बड़ी वारदात टली
अलीनगर पुलिस की तत्परता से जहां एक ओर अवैध वसूली का एक मामला सामने आया, वहीं एक बड़ी संभावित आपराधिक घटना को भी टाल दिया गया। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक  के साथ चौकी प्रभारी आलूमिल उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव,  उपनिरीक्षक अनिल पासवान, हेड कांस्टेबल दीपक त्रिपाठी शामिल थे।

इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि चंदौली पुलिस अपराध के प्रति पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता से भी अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*