जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को पकड़ा, 2 लाख का गांजा बरामद

पकड़े गए तस्करों में 25 वर्षीय धर्मपाल पुत्र स्व. राम सिंह निवासी ग्राम बलरामपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर तथा 23 वर्षीय दारा उर्फ धर्मपाल पुत्र स्व. शोभाराम निवासी ग्राम बलरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर शामिल थे।
 

पुलिस ने पकड़े 2 शातिर तस्कर

गांजा लेकर जा रहे थे बिहार

शाहजहांपुर के रहने वाले हैं दोनों तस्कर

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने अवैध गांजा एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर कार्रवाई करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से झोले छिपाकर ले जा रहे 19 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ गै। अलीनगर थाना पुलिस टीम ने मानसरोवर पोखरे के पास से इनको धर दबोचा है।

बताया जा रहा है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31 जनवरी को 13.50 बजे मानसरोवर पोखरा के पास से कुल 2 शातिर तस्करों को अरेस्ट किया है।

 arrested gaanja taskars

पकड़े गए तस्करों में 25 वर्षीय धर्मपाल पुत्र स्व. राम सिंह निवासी ग्राम बलरामपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर तथा 23 वर्षीय दारा उर्फ धर्मपाल पुत्र स्व. शोभाराम निवासी ग्राम बलरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर शामिल थे। इनके पास से झोले में 19.070 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 12/24 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत  कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए दोनों तस्कर जनपद शाहजहाँपुर निवासी हैं और अवैध गांजे को बिहार प्रान्त में ले जाकर बेचने वाले थे।
इस अवैध गांजे की अनुमानित कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए बतायी जा रही है।

पकड़े गए तस्करों ने बताया कि यहां मुगलसराय में हम लोगों से एक व्यक्ति की मुलाकात हुई थी। उसने हम लोगों से कहा था कि हर महीने के अन्तिम तारीख को मुगलसराय स्टेशन के बाहर मिलना तथा मैं बेचने के लिए गांजा दूंगा, जिसे बिहार की तरफ ले जाकर बेचना होगा। जो पैसा मिलेगा उसमें से मेरा हिस्सा लाकर दे देना होगा। इस सम्बन्ध में विवेचना से अन्तरप्रान्तीय गिरोह के अन्य सदस्यों को प्रकाश में आने की संभावना बतायी जा रही है।

इन अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

इनको पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक जफरपुरवा चौकी प्रभारी मुहम्मद जावेद सिद्दिकी, लौंदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बूटा सिंह यादव और अनन्त देव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*