ऐसे पकड़ा गया 15 हजार का इनामिया गैंगस्टर एक्ट का अपराधी, अलीनगर पुलिस को मिली कामयाबी
चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा ₹15000 के इनामिया गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियुक्त की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 107/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त व 15000 रुपये का इनामिया अभियुक्त अजय साहनी उर्फ अनन्त साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुडादेव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को महादेव मन्दिर धवपुर जिला वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सहित उप निरीक्षक अरविंद सोनकर, हेड कांस्टेबल तेज बहादुर राम सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*