पत्नी की आत्महत्या के बाद पति व देवर को भेजा जेल, दर्ज है उत्पीड़न का मुकदमा
अलीनगर पुलिस टीम ने आत्महत्या के मामले में की कार्रवाई
उकसाने के मामले में पति व देवर को दबोचा
3 दिन पहले रितु सोनकर न कर ली थी आत्महत्या
चंदौली जिले के अलीनगर थाना इलाके में 12 जून को रितु सोनकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अलीनगर पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।
मामले में बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वारा पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशन के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 111/24 धारा 306 भा.दं.वि. से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तगण सुनील कुमार सोनकर और ओमप्रकाश सोनकर उर्फ छोटन को गिरफ्तार किया है। इनको पचफेड़वा से समीप करीब 09.10 बजे गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
- नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) सुनील कुमार सोनकर पुत्र गोपीचन्द्र सोनकर
(2) ओमप्रकाश सोनकर ( छोटन) पुत्र पुत्र गोपीचन्द्र सोनकर
इनको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव व कांस्टेबल अभिषेक सिंह व रमेश चौहान भी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*