जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो कंटेनर सहित 44 गोवंश बरामद, एक पशु तस्कर गिरफ्तार

एक कंटेनर  संख्या HR 55S 8171 को जोकि बहुत तेजी से भाग रहा था, इसको पचपेड़वा रिंग रोड के पास जाम लगाकर पुलिस ने पकड़ लिया। इसमें सवार एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
 

पुलिस के सामने पशु तस्कर फरार

एक को पकड़ने में पुलिस रही नाकाम

दो कंटेनर सहित 44 गोवंश बरामद

चंदौली जिले के मुगलसराय के अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 2 कंटेनर सहित 44 गोवंश को बरामद किया गया जिसमें एक शातिर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और एक तस्कर भागने में सफल रहा।

arrested pashu taskar

बताते चलें कि पुलिस के द्वारा गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एनएच2 पर बकादे दो स्थानों पर चंदरखां पुल तथा निर्माणाधीन रिंग रोड पचपेड़वा के पास जाम लगाकर चेकिंग की जा रही थी।  इस दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर चंदरखां पुल से पहले ही एक कंटेनर संख्या HR 67A2344 को बीच रास्ते में ही खड़ा करके कुछ लोग उतर कर भाग गए और काफी पुलिस के द्वारा प्रयास किया गया, परंतु पकड़े नहीं जा सके।

arrested pashu taskar

वहीं पर एक कंटेनर  संख्या HR 55S 8171 को जोकि बहुत तेजी से भाग रहा था, इसको पचपेड़वा रिंग रोड के पास जाम लगाकर पुलिस ने पकड़ लिया। इसमें सवार एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है ।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसका नाम सद्दाम पुत्र बदरूज्जमा निवासी मुश्तरका नेवादा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ है। इसके पास से 22 गोवंश प्राप्त किया गया है और एक कंटेनर में भी 22 गोवंश मिले ,जो कि कंटेनर को छोड़कर  भाग गया था।

arrested pashu taskar

इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में से शेषधर पांडेय, संजय कुमार सिंह, जावेद सिद्दीकी, अनिल पासवान, संतोष सिंह, रितेश यादव, प्रभात यादव, शैलेंद्र कुमार, अनुराग सिंह लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*