जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो पशु तस्कर, जानवरों को चुरा कर पिकअप से करते थे तस्करी

 

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है, जिसमें तस्करी कर वध हेतु 8 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लाद कर ले जाया जा रहा था।


बताते चलें की  पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करी कर बिहार के रास्ते बंगाल वध हेतु ले जा रहे एक पिकअप वाहन से 8 गोवंशो को बरामद किया । वही मौके से 2तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

pashu taskari


गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम विभिन्न स्थानों से पशुओं को चोरी कर उनको इकट्ठा करते हुए वाहन में लाद कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल तस्करी हेतु ले जाते हैं और बेच  देते हैं।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार पटेल पुत्र बलिराम पटेल निवासी धमहापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी तथा हैदर उर्फ टापी पुत्र बबलू नट निवासी गोविंदपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है । जिसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 210 धारा 379/411 भारतीय दंड विधान 3/5ए/5बी/ 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। इन अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद पिकअप वाहन संख्या UP 65 JT 9653 बरामद किया गया है। जिसमें 8 जानवरों को  क्रूरता पूर्ण तरीके से लादा गया था।

इस दौरान गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सूरज कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*