अलीनगर पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार, 12 जानवर भी बरामद
अलीनगर पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार
12 जानवर भी बरामद
चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस ने सोमवार की शाम चन्दरखा हाइवे पुलिया के पास एक ट्रक से 12 मवेशियों संग दो पशु तस्करों को एक तमंचा व तीन कारतूस के साथ पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस सम्बन्ध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह मय एसआई राजेश सिंह, आरक्षी बृजेश यादव, अक्षय लाल यादव व अनुराग सिंह चन्दरखा हाईवे पुलिया के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चंदौली की ओर जा रहे एक ट्रक को रोकने के लिए बैरिकेटिंग कर दिया। इसीबीच जब ट्रक की जांच की गई तो उसपर कुल 12 मवेशी लदे थे। वहीं ट्रक से चालक समेत कुल दो पशुतस्कर भी गिरफ्तार किए गए। जिनके पास से एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस मवेशियों संग ट्रक व तस्करों को अलीनगर थाने ले आई।
आप को बता दें कि पशुतस्कर फतेहपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के नउआबाग भरहरा निवासी बुद्धराज पासवान व कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के चांदापुर निवासी कासिफ अली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पशु तस्कर मवेशियों को ट्रक से पश्चिम बंगाल ले जाते थे। जहां ऊंचे दाम पर मवेशियों को बेच देते थे। जिससे अच्छी आय हो जाती थी। दोनों पशुतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*